मेरठ, जून 30 -- सैलानियों के आवागमन के चलते लगतार दूसरे दिन भी नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा। टोल प्लाजा से रविवार को उत्तराखंड से आने वाली सैलानियों के चलते 60 हज़ार से अधिक वाहन गुजरे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर मोदीपुरम से लेकर दौराला तक जाम की स्थिति बनी रही। टोल कर्मियों को दो लाइन फ्री करनी पड़ी। वाहन चालकों ने जाम से बचने के लिए अतिरिक्त मार्गों का भी सहारा लिया। सिवाया टोल प्लाजा से पहले भराला झाल की पटरी और दौराला ग्राम से निकलने वाली सर्विस रोड का भी इस्तेमाल किया गया। रविवार सुबह से ही नेशनल हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ता गया। शाम होते-होते सिवाया के टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दूसरी ओर, मोदीपुरम बाईपास पर भी वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई। उत्तराखंड से आने वाले सैलानियों की गाड़ियों की भारी भीड़ टोल प्लाजा पर जमा रही।...