मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जोगबनी-दानापुर (26301) वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन रविवार को भी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर करीब डेढ़ घंटे देरी से आई। यहां उसका पांच मिनट अतिरिक्त ठहराव हुआ। बताया गया कि ट्रेन जोगबनी से सही समय पर खुली थी। पूर्णिया जंक्शन पर अपने सही समय से पहुंची। जोगबनी से मुजफ्फरपुर के बीच वाले स्टेशनों पर ट्रेन अतिरिक्त समय तक रुकते आई। ऐसे में यहां 1.38 घंटे की देरी से पहुंची। इधर, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन सुपरफास्ट स्पेशल 8.27 घंटे, 09451 गांधीधाम-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 4.49 घंटे, 05058 कोलकाता टर्मिनल-सीवान अनारक्षित स्पेशल 4.29 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर आई। 05512 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 14.14 घंटे, 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल एक्सप्रेस 1.12 घंटे लेट रही। 55122 सीवान-समस्तीपुर पैसे...