गया, दिसम्बर 7 -- लगातार दो दिनों से गया जी में ठंड बढ़ी हुई है। शाम होते ही ठंड सताने लग रही है। देर रात से लेकर सुबह तक कड़ाके की सर्दी सताने लगी है। लगातार दूसरे दिन पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे रह रहा है। रविवार को अधिकतम 24.5 और न्यूनतम 9.2 डिग्री रहा। शनिवार को अधिकतम 24.6 और न्यूनतम 9.2 डिग्री रहा। नमी की मात्रा सुबह में 60 और शाम में 75 फीसदी से अधिक रह रहा है। सूबे में 8.2 डिग्री पर शेखपुरा सबसे सर्द रहा। गया जी में पिछले साल 2024 में 7 दिसंबर को अधिकतम 26.8 व न्यूनतम 11.2 डिग्री रहा था। मौसम वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि पछुआ चलने के कारण ठंड बढ़ी हुई है। नमी की मात्रा 77 फीसदी रहने के कारण कनकनी है। बताया कि अगले दो-तीन दिनों में मौसम के मिजाज में विशेष बदलाव का अनुमान नहीं है।...