लोहरदगा, फरवरी 28 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा के पलमी गांव में लगातार दूसरे दिन अज्ञात चोरों ने गांव के ट्रांसफार्मर को चुरा लिया। 16 केवी के ट्रांसफार्मर को बीती रात चुराया। जबकि एक दिन पूर्व भी पलमी गांव से एक ट्रांसफार्मर चोरी हुई थी। दो दिनों मे गांव से दो ट्रांसफार्मर चोरी होने से गांव अंधेरे में डूब गया है। इससे गांव में पटवन का काम भी प्रभावित हो गया है। आश्चर्य की बात है कि हाई वोल्टेज करेंट के बावजूद चोरों ने इसकी परवाह किए बगैर दो ट्रांसफार्मर और उसके अंदर के तांबे का तार चुरा लिया। इस चोरी की जानकारी देते हुए पलमी के इस्तियाक अंसारी, बुधवा उरांव, अनिल उरांव, जीवन उरांव, एतवा उरांव आदि ने बताया कि जब वे अपने खेतों में आए तो देखा कि उनके मोटर बंद हैं। उन्होंने देखा कि बिजली के खंभों पर लगे दो ट्रांसफार्मरों एवं उनके उपकरण ...