बोकारो, मार्च 5 -- बोकारो। बोकारो सदर अस्पताल मेंचिकित्सा कर्मियों की हड़ताल के कारण चिकित्सा व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है । दूसरे दिन लगातार चिकित्सा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में है। जिस कारण अस्पताल में साफ सफाई से लेकर सभी जरूरी काम प्रभावित हुए हैं। जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। मामले को लेकर अब तकजिला प्रशासन की ओर से वार्ता नहीं की गई है। मालूम हो कि राइडर कर्मियों की आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से इसका व्यापक असर अस्पताल के एसएनसीयू पर पड़ा है। एसएनसीयू में अंट्रेंड स्टाफ को लगाए जाने के कारण यहां भर्ती नवजात की परेशानी बढ़ गई है पहले दिन यानि सोमवार को पांच बच्चों को रांची रेफरकियागयाथा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...