बेगुसराय, नवम्बर 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार कांग्रेस की अमिता भूषण को हराकर बीजेपी के कुंदन कुमार विधायक बने। कुंदन कुमार करीब 25 हजार के बड़े अंतर से चुनाव जीते। चुनाव जीतने के बाद कुंदन कुमार ने जीत का श्रेय केंद्र की मोदी सरकार व बिहार की नीतीश सरकार को दिया। कुंदन कुमार ने कहा कि लोगों ने सरकार की विकास योजनाओं पर भरोसा दिखाया। इसका प्रतिफल उन्हें चुनावी जीत के रूप में मिला। यों इस बार बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कुंदन कुमार व अमिता भूषण के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद लोग कर रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के समर्थन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी प्रचार करने पहुंचे थे। अमिता भूषण ने जोरदार जनसंपर्क अभियान भी चलाया था। वहीं कुंदन कुमार के पक्ष में रवि किशन व मनोज ति...