नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Defence Stock: मल्टीबैगर डिफेंस कंपनियों में से एक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों में सोमवार को आज तेजी दर्ज की गई है। सोमवार को बाजार के उठा-पटक के बीच यह स्टॉक 5 प्रतिशत चढ़ गया था। इस उछाल के बाद अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर बीएसई में 339.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। बता दें, बीते कुछ महीनों के दौरान इस चर्चित डिफेंस कंपनी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। कंपनी अपने आर्डर बुक, रणनीतिक साझेदारी और वित्तीय स्थितियों को और बेहतर बना रही है। जिसकी वजह से निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। यह भी पढ़ें- LIC ने टाटा की इस कंपनी के 2.01 लाख शेयर खरीदे, 5% के पार पहुंची हिस्सेदारीइस महीने 27% की तेजी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों की कीमतों में सितंबर के महीने में अबतक 27 प्रतिशत की तेजी आई है।...