रामगढ़, अक्टूबर 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि लोक आस्था के महापर्व छठ पर रामगढ़ के युवा समाजसेवी अमित साहू ने एक बार फिर सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय अमित साहू ने इस वर्ष लगातार दसवें वर्ष भी छठ व्रतियों, माताओं और बहनों के बीच निशुल्क संपूर्ण पूजन सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर समाजसेवी अमित साहू ने कहा, कि लोक आस्था के इस महापर्व पर हम बीते दस वर्षों से नि:शुल्क पूजन सामग्री वितरण का कार्य कर रहे हैं। हमारी कोशिश यही रहती है कि कोई भी श्रद्धालु आर्थिक अभाव के कारण छठ पर्व मनाने से वंचित न रह जाए। उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान का उद्देश्य समाज के उस वर्ग तक मदद पहुंचाना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हुए भी श्रद्धा और भक्ति के साथ छठ महापर्व मनाना चाहता है। हमारा यह प्रयास है कि हर मां-बहन पूरे उत्साह ...