पीलीभीत, नवम्बर 23 -- लगातार तीसरे संडे में सुबह से बिजली की परेशानियां रहीं। उपभोक्ताओं ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है। बिजली विभाग इन दिनों आरआरआरडी और रिवैंप के अंतर्गत काम करा रहा रहा है। कई जगह मरम्मत कार्य के चलते मोहल्लों में बिजली गुल होने की समस्या हो रही है। दर असल संडे के दिन जब लेागों को साप्ताहि अवकाश मिलता है तो उसी दिन सुबह से बिजली की कटौती कर दी जाती है। जिससे लोगों को शेडयूल बिगड़ जाता है। उपभोक्ताओं ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है। आसाम चौराहे से लेकर छतरी चौराहा और राम वाटिका से लेकर एसएसबी कैंपस में भी बिजली सुबह से गुल रही। जिससे दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...