नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मे लगातार तीसरे दिन कमी के बावजूद नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। नोएडा का एक्यूआई बुधवार को 350 और ग्रेटर नोएडा का 322 दर्ज किया गया। नोएडा का एक्यूआई 23 नवंबर को गंभीर श्रेणी में रहा था। एक्यूआई 418 था। तीन दिनों में एक्यूआई 68 अंक कम हुआ। यह कमी लगातार रही है। वहीं तीन दिनों में ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई में 77 अंक की कमी दर्ज की गई है। तीन दिन पहले शहर का एक्यूआई 399 था। सेक्टर-125 सबसे वायु प्रदूषित स्थान रहा। यहां का एक्यूआई 397 दर्ज किया गया। इस स्थान पर पीएम 2.5 और पीएम 10 का अधिकतम स्तर 500 तक रहा। सुबह सात से 10 बजे तक आसमान पर स्मॉग रहा। खिली धूप निकलने से दोपहर में आसमान थोड़ा साफ हुआ। शाम चार बजे के बाद से दोबारा वायु प्रद...