अमरोहा, जुलाई 15 -- रविवार को लगातार तीसरी रात कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन आसमान में उड़ते देखे गए। रझौंहा में ड्रोन उड़ाने के शक में ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़कर बुरी तरह पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आदमपुर क्षेत्र के गांव ओगारपुर में भी एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। अभी किसी भी मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गारवपुर के पास रविवार रात ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन उड़ते हुए देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि चोर ड्रोन को उड़ा रहे हैं। एक ग्रामीण ने उड़ते हुए ड्रोन की वीडियो भी बनाई। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ जंगल में कांबिंग की। हालांकि, इस दौरान ड्रोन अचानक गायब हो गया। चोरी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने जागकर रात ग...