गंगापार, मार्च 3 -- 15वीं इफको अंतर इकाई वॉलीबाल टूर्नामेंट में इफको फूलपुर इकाई की टीम ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में इफको फूलपुर ने इफको पारादीप उड़ीसा को 3-1 से पटखनी देकर चैंपियन बना। कड़े मुकाबले में 25-23, 25-20, 18-25, 25-16 से फूलपुर ने बाजी मारी। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज इफको फूलपुर की टीम के सन्नी दयाल गुप्ता रहे। वहीं इफको फूलपुर की टीम के उप कप्तान सचिन चौधरी ने बेस्ट स्मैशर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अपने नाम किया। फूलपुर टीम के कप्तान एमएए सिद्दकी ने सभी खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया। 15वीं इफको अंतर इकाई क्रिकेट वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन इफको कांडला गुजरात में 25 फरवरी से दो मार्च तक चला। वहीं क्रिकेट की टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई। इफको फूलपुर के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया...