छपरा, जून 6 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार सरकार के विधि विभाग ने सिविल मामलों में सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिये अधिवक्ता अवध किशोर सिंह को लगातार तीसरी बार छपरा सिविल कोर्ट में सरकारी वकील (जीपी) के तौर पर नियुक्त किया है। जिला और अनुमंडलीय न्यायालयों में राज्य सरकार का पक्ष मजबूती से रखने और लंबित वादों के निष्पादन के साथ आम जनता को न्याय दिलाने में लाभ मिलेगा। सिविल मामलों के अच्छे जानकार अवध किशोर सिंह छपरा कोर्ट में मजबूती से सरकार का पक्ष रखते रहे हैं। इस कारण लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन हुआ है। दुबारा जीपी बनाए जाने पर अवध किशोर सिंह ने कहा कि उन्हें जो दायित्व व जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका वह बखूबी पूर्वक निर्वहन करेंगे।तीसरी बार जी,पी नियुक्त किये जाने छपरा सिविल कोर्ट में खुशी है। अधिवक्ताओ ने उन्हें बधाई दी।बधाई देने व...