रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सानिध्य में आयोजित चुनावी कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के रूप में लगातार तीन वर्षों तक सफल और सराहनीय कार्यकाल पूरा करने पर अमित साहू को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेड़ी और किशोर मंत्री की उपस्थिति रही। वहीं, रांची के सुप्रसिद्ध चिकित्सक और फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र भेंट कर अमित साहू को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने कहां कि मैंने लगातार तीन वर्षों तक पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया है। उद्योग और व्यवसायियों के हित में समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहा हूं। भविष्य में भी निरंतर प्रयास करता ...