लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में लगातार तीन बार कुल सीटों में से 50 प्रतिशत से कम सीटों पर प्रवेश होंगे तो संबद्धता खत्म की जाएगी। पहले वर्ष से ही इन कॉलेजों की सीटों में कटौती भी शुरू कर दी जाएगी। छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले इसके लिए यह कदम उठाया जा रहा है। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने कॉलेजों पर शिकंजा कस दिया है। खराब प्रदर्शन वाले कॉलेजों पर ताला लगाया जाएगा। प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें आगे संबद्धता दी जाएगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। बीटेक सहित विभिन्न पाठ्यक्रम चला रहे इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले और उनका अच्छा प्लेसमेंट हो इसके लिए यह पहल की...