लखीमपुरखीरी, जून 17 -- कठिना नदी के किनारे गांवों के पास एक बाघ तीन दिन से लगातार एक-एक पालतू पशुओं को निवाला बना रहा है। इससे लोग दहशत में हैं। बाघ की मौजूदगी के बारे में लोगों ने वन विभाग को भी सूचना दी है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे है। इससे जहां लोगों में आक्रोश है वहीं लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मितौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत लल्हौआ के मजरा अल्लीपुर के पास कठिना नदी किनारे खेतों में चरने गए पालतू पशुओं को तीन दिन से लगातार बाघ निवाला बना रहा है। बाघ लल्हौआ निवासी छोटू सिंह के बछड़े व अल्लीपुर निवासी बिंद्रा पाल के पड्डे व दयाराम पाल की गाय को निवाला बना चुका है। वनरक्षक अफजल ने बताया कि 2 दिन पहले उन्होंने मौके पर गए थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सचेत रहने की अपील की थी। साथ ही खेतों में अकेल...