देवरिया, अप्रैल 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। लगातार तापमान में वृद्धि और तेज गर्म हवाओं का असर जन जीवन पर पड़ने लगा है। बच्चे, बड़े, बुजुर्ग समेत सभी लोग जरा सी लापरवाही पर इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। उल्टी, दस्त, बुखार आम बात हो गई है। इससे बीमार बच्चों से पीआईसीयू फुल हो गया है। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में लगभग 80 प्रतिशत रोगी मौसमी बीमारियों से ग्रस्त होकर आ रहे हैं। मेडिसीन व बाल रोग विभाग की ओपीडी में लंबी कतार लग रही है। वहीं बच्चों के पीआईसीयू तक में बेड उपलब्ध नहीं है। पीआईसीयू के दोनो वार्डों में कुल 15 बेड पर 19 बच्चे भर्ती हैं। इसके चलते कुछ बेड पर दो दो बच्चों को भर्ती करना पड़ा है। वहीं चिल्ड्रेन वार्ड में 20 बेड पर 25 बच्चों को भर्ती करना पड़ा है। इन बच्चों की लगातार निगरानी की जा रही है। समय स...