लातेहार, जनवरी 8 -- बेतला प्रतिनिधि । क्षेत्र में लगातार गिरते तापमान और पाला ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और पाला के गिरने से रबी की फसल तथा सब्जी की खेती के बर्बाद होने की संभावना बन गई है। इस संबंध में क्षेत्र के किसान अजय सिंह, राजकुमार सिंह, अरविंद ओझा, सत्येंद्र सिंह, रामनारायण प्रसाद, पति यादव, शंकर मिस्त्री, सिवन सिंह, अनिल प्रसाद आदि किसानों ने कहा कि पाला गिरने से गेहूं, चना, मटर, सरसों, आलू, टमाटर आदि की फसल को सबसे अधिक नुकसान होता है। पौधों की पत्तियां झुलस जाती हैं। इससे फसलों की उपज बुरी तरह प्रभावित होती है। इससे इसका सीधा असर उपज पर पड़ता है। ऐसे में सब्जी की खेती करनेवाले किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ता है। फोटो -1- ग्राम कुटमू में पुआल की ढेर और सब्जी के पत्तियों पर बीती रा...