मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लगातार 22 घंटे ड्यूटी से मुजफ्फरपुर लॉबी में कार्यरत मालगाड़ी के लोको पायलट अखिलेश कुमार सिंह की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका रक्तचाप सामान्य से ऊपर चला गया है। पल्स भी गिर गया था। इसको लेकर शनिवार को लोको पायलट अखिलेश ने सोनपुर मंडल के वरीय डीईई (क्षेत्रीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) से लिखित शिकायत की है। इसमें तय समय से अधिक ड्यूटी कराने, धमकी देने व मानसिक प्रताड़ना जैसे आरोप लगाए हैं। बताया कि ड्यूटी अवधि समाप्त होने के बाद सोनपुर मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक के आदेश पर उन्हें सिमरिया तक गाड़ी ले जाने को कहा गया। लोको पायलट ने बताया कि 23 मई की सुबह नौ बजे से उनकी ड्यूटी शुरू हुई और 9.46 बजे वह मुजफ्फरपुर से मालगाड़ी लेकर चले। इसका इंजन...