बदायूं, नवम्बर 25 -- बिसौली। नगर में बिजली के लगातार ट्रिपिंग और अनियमित आपूर्ति ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। दिन भर कई-कई बार बिजली गायब होने से घरों, दुकानों और आवश्यक कार्यों पर असर पड़ रहा है। नगरवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बिजली कभी आती है, कभी अचानक चली जाती है, जिससे इनवर्टर तक जवाब देने लगे हैं। उपभोक्ताओं ने एसडीओ से बिजली व्यवस्था सुधारने व ट्रिपिंग की समस्या पर तत्काल नियंत्रण करने की मांग की है। जेई मिया कुरैशी ने बताया लाइन पर लोड अधिक होने और टेक्निकल फॉल्ट के कारण कुछ क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या बढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...