नई दिल्ली, मई 2 -- Gensol Engineering Share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गुलजार रहा लेकिन जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर बिकवाली मोड में ही रहे। ट्रेडिंग के अंत में शेयर 5% टूटकर 74.20 रुपये पर बंद हुआ। एक साल पहले तक इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। दरअसल, कंपनी के शेयर नवंबर 2019 में 21 रुपये पर थे, जो 6457 प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2024 में 1,377 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। लेकिन बीते कुछ महीनों से शेयर में लगातार गिरावट आ रही है और यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 1,377 रुपये से 94.66 प्रतिशत गिरकर 73.42 रुपये पर आ गया है।जांच का सामना कर रही कंपनी बता दें कि जेनसोल इंजीनियरिंग कथित रूप से फंड की हेराफेरी और कामकाज में खामियों के लिए नियामक जांच का सामना कर रही है। नियामक सेबी ने पिछले अप्रैल मह...