नई दिल्ली, अगस्त 1 -- Paras Defence Share Price: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 4.35 प्रतिशत गिरकर 633.05 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी दिन में शेयर करीब 8 प्रतिशत और पिछले महीने में 22 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है, आइए जान लेते हैं।शेयर में अभी और आएगी गिरावट? बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक प्रभुदास लीलाधर के शिजू कुथुपालक्कल ने कहा- शेयर में 972 रुपये के आसपास के अपने हालिया शिखर से करेक्शन देखा गया है और वर्तमान में यह एक कमजोर रुझान दिखा रहा है। यह निकट भविष्य में और गिर सकता है। 600 रुपये का स्तर अभी भी इसके उबरने के लिए एक ...