लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- भारत के प्रमुख न्यूरो और स्पाइनल सर्जन डॉ ईश्वर चन्द प्रेम सागर शुक्रवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित मेटाबोलोमिक्स सम्मेलन में शिरकत करने मेडिकल कालेज देवकली खीरी पहुंचे। प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. वाणी गुप्ता ने स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. ईश्वर चन्द प्रेम सागर ने आधुनिक ब्रेन टयूमर सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, एंडोस्कोपिक ब्रेन सर्जरी, इमेज गाइडेड न्यूरो सर्जरी, न्यूरो नैविगेशन जैसी आधुनिक तकनीत पर किये गये कार्य के अपने अनुभव और विचार साझा किए। प्रमुख न्यूरो और स्पाइनल सर्जन डॉ. ईश्वर चन्द प्रेम सागर जो गाना सुनते हुए इन्सान के दिमाग की सर्जरी कर चुके हैं। रीवा से आयी एक डेलीगेट ने सवाल किया। उन्होंने ऐसी एडवांस सर्जरी कैसे कर ली थी। स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर उन्होंने टाइट जीन्स सिन...