बिजनौर, अगस्त 1 -- हरिद्वार से मुरादाबाद की दिशा में गंगाजल लेकर कांवड़ियों का जाने का सिलसिला लगातार जारी है। कांवड़िए दिन- रात कांवड़ को लेकर भोले का नाद करते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रहे हैं। इस समय डाक और वाहन कांवड़ ले जाने वाले कांवड़ियों की संख्या बहुत अधिक है। डाक कांवड़िए बाइक समूह बनाकर कांवड़ ले जा रहे हैं, जबकि बड़े-बड़े वाहनों में भी कांवड़िए आगे बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों की सेवा के लिए काली माता के मंदिर के पास विश्राम शिविर में नि:शुल्क भोजन, जलपान, रुकने की व्यवस्था, सेवा व्यवस्था की गई है। जहां पर समाज के लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। हसनपुर नहर से लेकर सहसपुर सीमा तक अमित कुमार सिंह प्रभारी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की गस्त, स्थान स्थान पर बैरियर लगाकर सुचारू व्यवस्था जारी है। सावन के अंतिम सोमवार को...