नई दिल्ली, अगस्त 10 -- ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड की 83 रनों की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में ये लगातार छठी हार है। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं और उसने पहले ही ओवर में कप्तान एडन मारक्रम (12) का विकेट गंवा दिया। उन्हें जॉश हेजलवुड ने विकेटकीपर कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये लुआन-द्रे प्रेटोरियस को ग्लेन मैक्सवेल ने ओवेन के हाथों क...