मुंगेर, जून 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम की ओर से सोमवार की सुबह लगातार चौथे दिन अभियान चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाते हुए फुटपाथी दुकान व ठेला वालों को हटाया गया। नगर निगम द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पिन्टू कुमार, अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार, रोड जमादार विश्वनाथ प्रसाद के साथ प्रतिनियुक्त पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने सोमवार सुबह 8 बजे एक नंबर ट्रैफिक से अभियान आरंभ किया। जो गांधी चौक, पसरट्टा पट्टी, बेकापुर होते राजीव गांधी चौक तक पहुंचा। इस दरम्यान कई फुटपाथी दुकान व ठेला पर फल-सब्जी बेचने वालों को निगम कर्मियों द्वारा हटाया गया। निगम कर्मियों द्वारा दोपहर 11 बजे तक अभियान से वापस लौटने के बाद पुन: सड़क पर ठेला चालकों व फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा हो गया। अपराह्न 4 बजे तक एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक मुख्य सड़क के किनारे ठेल...