मधेपुरा, जनवरी 28 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। लगातार चार दिन बैंक बंद रहने के कारण आमलोगों के साथ ही व्यवसाइयों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैंक बंद रहने के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर एटीएम खाली पड़े रहे। रुपये की जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम का चक्कर लगाते रहे। लगातार चार दिन लेनदेन और ड्राफ्ट बनाने का काम नहीं होने के कारण व्यवसाइयों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। मालूम हो कि गत शनिवार को सेकंड सैटरडे के कारण बैंक में अवकाश रहा। रविवार और सोमवार को भी अवकाश रहने के कारण बैंक बंद रहे। मंगलवार को बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। इस कारण लगातार चार दिनों तक बैंकों से संबंधित कोई कामकाज नहीं हो सका। इस बीच रुपये की जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीम पर आश्रित रहे। मंगलवार को ज्यादातर...