मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है, ऐसे में अब प्रभावित क्षेत्रों में सड़ांध की स्थिति बनने लगी है जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रति घंटे आधा सेंटीमीटर की रफ्तार से घट रहा है। शुक्रवार को शाम छह बजे गंगा नदी का जलस्तर 38.91 मीटर दर्ज किया गया। जिले में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 38.33 मीटर है। हालांकि अब भी गंगा नदी वार्निंग लेवल से काफी ऊपर बह रही है। जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अब भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सदर प्रखंड की कुतलूपुर , जाफरनगर तथा टीकारामपुर में फिलहाल लोगों को परेशानियों से निजात नहीं मिला है। लेकिन अन्य पंचायतों में जल निकासी होने के कारण सड़ांध एक बड़ी समस्या बन गई है। प्रभावित क्षेत्र के लोग...