सुपौल, जुलाई 23 -- वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है। बीते रविवार रात 10 बजे कोसी बराज पर कोसी में इस साल का अधिकतम डस्चिार्ज 1 लाख 41 हजार क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। उसके बाद जलस्तर में लगातार कमी होने लगी। सोमवार को पूरे दिन जलस्तर नीचे आता रहा। वहीं मंगलवार सुबह चार बजे 1 लाख 1 हजार 360, सुबह के 6 बजे 96 हजार 95, सुबह के 8 बजे 97 हजार 600 रिकॉर्ड किया गया जो घटने के क्रम में है। वहीं सुबह 10 बजे जलस्तर 97 हजार क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। जो घटने के क्रम मे है।कोसी का जुलाई महीने मे ये शांत रूप राहत देने के साथ साथ किसी बड़े खतरे कि आशंका कि ओर भी इशारा करती है। कोसी के जलग्रहण क्षेत्र मे बारिश नहीं होने के कारण इस जुलाई के महीने मे कोसी का जलस्तर स्थिर है। कोसी दुनिया कि खतरनाक नदियों मे से एक है यह कभी भी बिकर...