औरैया, नवम्बर 17 -- प्राथमिक विद्यालय जनेतपुर में तैनात शिक्षिका अनुपम यादव के खिलाफ लंबे समय से चल रही विभागीय जांच निर्णायक चरण में पहुंच गई है। लगातार अनुपस्थित रहने, निर्देशित तिथियों पर प्रस्तुत न होने और नोटिसों का संतोषजनक जवाब न देने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह निर्णय विस्तृत समीक्षा, प्रमाणों और सुनवाई प्रक्रिया के बाद लिया गया है। लगातार अनुपस्थित रहने पर कई बार मांगा गया था स्पष्टीकरण रिकॉर्ड के अनुसार शिक्षिका अनुपम यादव बीते कई महीनों से स्कूल में नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रही थीं। विद्यालय स्तर से लेकर खंड शिक्षा अधिकारी और फिर जिला कार्यालय तक शिकायतों की एक लंबी श्रृंखला पहुंची। इस दौरान विभाग ने उन्हें कई बार स्पष्टीकरण देने और स्वयं उपस्थ...