मैनपुरी, अगस्त 18 -- आलू किसानों को जोर का झटका धीरे से लग रहा है। आलू के दाम किसानों के सपने तोड़ने लगे हैं। 500 से 700 रुपये प्रति बोरे की दर से खरीदे गए और शीतगृहों में भंडारित किए गए आलू के भाव 400 से 500 रुपये प्रति बोरे पर रह गए हैं। शीतगृहों में रखे गए आलू किसान, व्यापारी आज के भाव में आलू बेचें तो किसानों को 200 से 300 रुपये प्रति बोरे का घाटा हो रहा है। शीतगृह संचालक को भंडारण की दरें अलग से देनी होंगी। आलू की निकासी तो हो रही है मगर भावों को लेकर शीतगृह संचालकों की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। शीतगृह एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता का कहना है कि आलू भंडारण के दौरान बंपर उत्पादन के चलते जिले के सभी 62 शीतगृह 90 प्रतिशत तक भर गए। आलू की दरें डेढ़ महीने पहले तक 600 रुपये से 700 रुपये तक थीं लेकिन किसान और कारोबारियों ने और अच्छे भा...