घाटशिला, नवम्बर 18 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला अनुमंडल पिछले चार दिनों से शीतलहर की चपेट में आ गया है। सुबह का पारा 24 से नीचे गिरकर 16 डिग्री और शाम का तापमान 18 डिग्री पहुंच जा रहा है। ठंड के दौरान पड़ने वाली कनकनी से लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है, बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर और समाजसेवी की ओर से घाटशिला में प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पिछले कई सालों से प्रशासनिक स्तर, सीओ कार्यालय के स्तर पर और कुछ लकड़ी की व्यवस्था समाजसेवियों द्वारा की जाती है। घाटशिला के घाटशिला रेलवे स्टेशन, फूलडुंगरी बस स्टैंड, मऊभंडार टेंपो स्टैंड, गोपालपुर फाटक जैसे स्थलों पर लोग सुबह और देरशाम तक ज्यादा रुकते हैं, इसलिए इन्हीं प्रमुख स्थलों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती है। लेकिन, अब तक अलाव...