कोडरमा, नवम्बर 27 -- सतगावां निज प्रतिनिधि प्रखंड में ठंड अपने चरम पर पहुंच रही है और इसका असर सबसे ज्यादा गरीब और बिरहोर परिवारों पर पड़ रहा है। खुले आसमान के नीचे रहने वाले आदिवासी और गरीब तबके के लोग इस समयषण से बचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से उन्हें गर्म कपड़े या कंबल उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल ठंड के मौसम में प्रशासन द्वारा "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत गरीबों और असहायों में कंबल वितरित किए जाते थे, लेकिन इस वर्ष यह व्यवस्था पूरी तरह से नहीं हुई है। लगातार हो रही अत्यधिक बारिश और तापमान में अचानक गिरावट के कारण ठंड सामान्य से पहले ही अपने शबाब पर पहुँच गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है और यदि यह स्थिति जारी रही तो...