इटावा औरैया, अक्टूबर 16 -- इटावा, संवाददाता। कायाकल्प योजना में इस बार भी जिला महिला अस्पताल पुरुष अस्पताल से आगे रहा। हालां कि दोनों ही अस्पतालों को सांत्वना पुरस्कार से गुजारा करना पड़ेगा ।फर्रुखाबाद के डा. राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है जब कि इटावा जिला महिला अस्पताल 29 में नंबर पर तथा जिला पुरुष अस्पताल 40 में नंबर पर रहा है। वर्ष 2024-25 के कायाकल्प पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक के द्वारा प्रदेश के अस्पतालों की लिस्ट जारी की गई है। जिला महिला अस्पताल 87.67 प्रतिशत स्कोर के साथ प्रदेश में 29वें नंबर पर रहा है जब कि जिला महिला अस्पताल 86.46 प्रतिशत स्कोर के साथ 40 वें नंबर पर पहुंचा है ।इन दोनों अस्पतालों को बतौर सांत्वना पुरस्कार तीन-तीन लाख रुपए की धनराशिउपलब्ध कराई जाएगी। जिल...