मिर्जापुर, अगस्त 3 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । लगातार हो रही बरसात के चलते थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में रविवार की सुबह पांच बजे डेढ़ दशक पुराना रिहायशी मकान धराशाई हो गया l मलबे के नीचे दब कर घर-गृहस्थी का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। जबकि एक किशोर का पैर फ्रैक्चर हो गया। गांव के दयामुनि उर्फ धर्मेन्द्र पांडेय ने बताया कि अचानक भरभरा कर दीवार गिरने पर बाल-बच्चों सहित परिवार के लोग बदहवास हालत में बाहर निकलने में कामयाब रहे। ईंट गिरने से मकान मालिक का 15 वर्षीय लड़का अनेक उर्फ नन्हें पांडेय घायल हो गया। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।आटा,दाल, कपड़ा-बिस्तर चारपाई सब कुछ मलवे में तब्दील हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि फिलहाल परिवार के लोग खुले आसमान की छत के नीचे मौसम की मार झेलने झेलने को मजबूर हैं। उपजिलाध...