टिहरी, अगस्त 17 -- घनसाली बुढ़ाकेदार मार्ग पर सिलयारा में सड़क के ऊपर भूस्खलन होने से ग्रामीण के भवन व शौचालय खतरे में हैं। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन व भूधंसाव की घटनाएं हो रही हैं। जिसकी जद में घनसाली बुढाकेदार मार्ग पर स्थित ग्रामीण हरिलाल के मकान व शौचालय के ठीक नीचे भारी भूस्खलन हुआ है। जिस कारण मार्ग भी अवरूद्ध हो गया। बाद में लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को खोला, लेकिन इससे हरिलाल का मकान एवं शौचालय खतरे की जद में आ गये हैं। जहां पर अभी भी लगातार भूधंसाव जारी है। इस स्थान पर पहले भी कई बार भूस्खलन हो चुका है। तब से प्रभावित व्यक्ति सुरक्षा दीवार लगाने की मांग लोक निर्माण विभाग से करता आ रहा है। लेकिन विभाग ने इस और ध्यान नहीं दिया। जिस कारण हरिलाल का मकान खतरे की जद में आ गया है। प्रभावित ने शीघ्र लोक निर्म...