संवाददाता, अगस्त 24 -- उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा लगातार चुनौतियों से जूझते दिख रहे हैं। एक तरफ बिजली फॉल्ट और कटौती को लेकर लोगों की नाराजगी सामने आती रहती है तो दूसरी तरफ अपने ही विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के रुख को लेकर ऊर्जा मंत्री का दर्द बार-बार छलक जाता है। हाल ही में उर्जा मंत्री के 'एक्स' हैंडल पर भी लगातार यह दर्द देखने को मिला। लेकिन अब वह ऐक्शन मोड में आ गए हैं। लापरवाही और अनुशासनहीनता पर उन्होंने सख्त रुख अपना लिया है। ताजा मामला बस्ती का है जहां ऊर्जा मंत्री की मीटिंग में किसी और से बात करना एक्सईएन को महंगा पड़ गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के दौरान दूसरे से बात करने पर नजर पड़ते ही अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय (रुधौली) रामनरेश को एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वार...