नई दिल्ली, जनवरी 15 -- Mangalam Drugs and Organics Share: मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 13 ट्रेडिंग सेशंस में शेयर करीब 88% उछल चुका है और इस दौरान कई बार लगातार अपर सर्किट भी लगा है। बुधवार को भी शेयर ने 5% का अपर सर्किट मारा और NSE पर 44.77 रुपये पर बंद हुआ। खास बात यह रही कि शेयर इसी स्तर पर खुला और पूरे दिन अपर सर्किट में ही लॉक रहा, यानी निवेशकों को खरीदारी का मौका ही नहीं मिला।क्या है डिटेल अगर हालिया तेजी की वजहों पर नजर डालें तो कंपनी के शेयर में बल्क डील्स ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 7 जनवरी को केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 1.38 लाख शेयर बेच दिए, जिनकी वैल्यू करीब 48.35 लाख रुपये रही। इसके अलावा नियो एपेक्स वेंचर...