दुमका, अगस्त 18 -- मसलिया प्रखंड क्षेत्र के सुग्गापहाडी पंचायत के पिपरा पंडित टोला में लगातार हो रही बारिश के कारण एक गरीब दंपति का घर गिर जाने का मामला प्रकास में आया है। पीड़ित गृहस्वामिनी सुभद्रावाला दासी ने जानकारी देते हुए कहा कि एक मात्र मिट्टी का घर गिर जाने से परिवार के समक्ष रेन बसेरा की विकाट समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि परिवार में हम दो पति और पत्नी निवास करते हैं पति बलराम पाल पुस्तेनी कारोबार मिट्टी का वर्तन बनाकर किसी तरह से जीवनयापन करते हैं लेकिन घर गिर जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने प्रसाशन से हुई छतिपूर्ती व आवास का मंगा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...