मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा जिला पौधरोपण एवं आर्द्र भूमि समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यावरण एवं नदी संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की गई। संबंधित विभागों द्वारा किए गए पौधरोपण की अंतर्विभागीय जांच शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं लगाए गए पौधों की समय पर निराई-गुड़ाई कराने के लिए वॉचर नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद की नदियों एवं वाटर बॉडीज़ के पारिस्थितिक तंत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कृषि एवं उद्यान विभाग को इनके किनारे स्थित खेतों में जैविक उर्वरकों के उपयोग के लिए किसानों में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद के विकास खंड दोहर...