नवादा, सितम्बर 24 -- नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी एक गम्भीर और ज्वलंत समस्या बन चुकी है, जो जिले की जनसंख्या के जीवन स्तर और स्वास्थ्य सुरक्षा पर गहरा असर डाल रही है। नवादा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, लोगों को हो रही समस्याएं, उनके कारण, उनके परिणाम और संभावित समाधान एक ऐसा विषय है, जिसको लेकर समाज के हर व्यक्ति चिंतित दिखता है। नवादा में स्वास्थ्य सेवाओं की मौजूदा स्थिति बेहद दुरुह रहने के कारण लोगों की चिंता वाजिब भी है। नवादा जिले की जनसंख्या लगभग 22 लाख है, जिनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का आधारभूत ढांचा मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप-स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कुछ सरकारी एवं निजी अस्पतालों पर न...