देवघर, अक्टूबर 6 -- सारठ,प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत लगवां पंचायत के गोपालपुर गांव में रविवार को आदि सेवा केंद्र खोला गया। केंद्र का उद्घाटन पंचायत की मुखिया मालती हांसदा ने फीता काटकर किया। इस बाबत प्रभारी कल्याण पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि के केंद्र सरकार द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदिवासी बाहुल्य गांवो में आदि सेवा केंद्र खोला जा रहा है। इसके तहत प्रखंड के 72 आदिवासी बाहुल्य गांवों में यह केंद्र खोला जाएगा। प्रत्येक केंद्र में उसी गांव के 10 लोगों को आदि साथी के रूप में चयन किया जाएगा। आदि केंद्र के माध्यम से उस गांव में बिजली, पानी, सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2030 तक सभी आदिवासी बाहुल गांव का सर्वांगीण विका...