नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- फेस्टिव सीजन से ठीक पहले वोल्वो कार इंडिया ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) कारों की कीमतों में लगभग 7 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। यही नहीं, इसके साथ कंपनी ने खास फेस्टिव ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिसे उसने डबल फेस्टिवल डिलाइट (Double Festive Delight) नाम दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST कटौती के बाद मारुति, महिंद्रा, हुंडई, टाटा समेत अन्य कारों की कीमत?वोल्वो कार क्यों हुईं सस्ती? हाल ही में GST काउंसिल ने गाड़ियों पर टैक्स स्ट्रक्चर को आसान और कम कर दिया है। पुराने टैक्स स्लैब हटाकर अब एक सरल टैक्स दर लागू की गई है। इसी का सीधा फायदा वोल्वो ने ग्राहकों को दिया है। हालांकि, वोल्वो (Vol...