फिरोजाबाद, नवम्बर 8 -- फिरोजाबाद। सुहागनगर सेक्टर तीन स्थित फुब्बारा पार्क के कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है। लगभग 35 लाख की धनराशि से पार्क में सौंदर्यींकरण का कार्य कराया जाएगा। एनजीटी कार्यक्रम के तहत कराई जाने वाले इस कार्य का शुभारंभ रविवार को महापौर कामिनी राठौर करेंगीं। वार्ड संख्या 44 स्थित पार्क के सौंदर्यींकरण को लेकर क्षेत्रीय पार्षद सुभाष यादव द्वारा एक प्रस्ताव बोर्ड बैठक में सदन के समक्ष रखा था जिसको स्वीकृत कर दिया गया। प्रस्ताव पारित होने के साथ ही इसको लेकर के डीपीआर तैयार की गई। महापौर ने बताया कि पार्क के सौंदर्यींकरण का कार्य राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानी एनजीटी योजना के तहत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा इसको लेकर के अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है तथा कार्य योजना का शुभारंभ रविवार को सुबह...