दरभंगा, अगस्त 4 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। मिथिला के बाबाधाम कुशेश्वरस्थान में सावन की अंतिम सोमवारी को शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों की भीड़ और उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर मंदिर प्रशासन ने रविवार की रात में लगभग एक बजे ही बाबा भोलेनाथ की प्रधान मंगल पूजा-अर्चना होने के बाद जलाभिषेक के लिए मंदिर के गर्भ गृह का पट खोलवाया। पट खुलते ही हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ जलाभिषेक का दौर शुरू हो गया। रिमझिम बारिश एवं सुहाने मौसम के बीच लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा कुशेश्वरनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान डीएम कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने भी जलाभिषेक कर पूजा की। जानकारी के अनुसार सुबह पौ फटते ही श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ने लगी। बढ़ती भीड़ को देख डीएम और एसएसपी ने भीड़ नियंत्रण के लिए चिन्हित ...