सिमडेगा, सितम्बर 21 -- ठेठईटांगर, बोलबा, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर के जोराम खुडेढ़बहार, पतराटोली जंगल में लगभग 20-22 की संख्या में हाथियों का दल आ पहुंचा है। बड़ी संख्या में हाथियों का दल देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण गांव को हाथियों के झूंड से सुरक्षित रखने के लिए उपाय लगाने में जुट गए हैं। इधर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज शनिवार की देर रात ही हाथी प्रभावित गांव का दौरा किया। साथ ही हाथी भगाओ सामग्री जैसे मोबिल, किरासन, जुट बोरा आदि का वितरण किया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों को खदेड़ने में जुटे रहे। उन्होंने ग्रामीणों को हाथियों को बेवजह नहीं छेड़ने की अपील की। प्रमुख ने वन विभाग से गांव से समय रहते हाथियों के दल को खदेड़ने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार जामपानी, जोराम, खिजुरटांड़, पतराटोली गांव के आसपास डेरा जम...