नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Rallis India Q1 Results: एग्री सॉल्यूशन प्रोवाइडर रैलिस इंडिया लिमिटेड ने सोमवार (14 जुलाई) को 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए। टाटा केमिकल्स की सहायक कंपनी रैलिस पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 98% बढ़कर Rs.95 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रैलिस इंडिया ने Rs.48 करोड़ का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया था। कंपनी का परिचालन रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के Rs.783 करोड़ की तुलना में 22% बढ़कर Rs.957 करोड़ हो गया। बता दें कि नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए। रैलिस इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई पर Rs.10.00 या 2.91% की बढ़त के साथ Rs.353.80 पर बंद हुए।क्या है डिटेल परिचालन स्तर पर, EBITDA इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 56.3% बढ़कर Rs.150 करोड़ हो गया, जो प...