नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- Samsung स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक धांसू डील के बारे में बता रहे हैं, जो आपके ढेर सारे पैसे बचाएगी। दरअसल, सैमसंग का एक महंगा एस-सीरीज फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लगभग आधी कीमत में मिल रहा है। बता दें कि लॉन्च के समय, इस फोन की कीमत एक लाख रुपये थी। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S24+ की, जो पिछले साल आई गैलेक्सी S24 सीरीज का हिस्सा है। अब यह फोन कई लोगों के बजट में आ गया है। चलिए डिटेल में बताते हैं इतना सस्ता किस प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है यह फोन और क्या है इस फोन में खास.लॉन्च के समय 1 लाख थी शुरुआती कीमत बता दें कि लॉन्च के समय, भारत में Samsung Galaxy S24+ की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 99,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 1,09,999 रुपये थी। फोन को कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्ल...