नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती है। हर साल लाखों छात्र छात्राएं इसमें सफलता पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा में जम्मू की होनहार छात्रा जान्हवी बनोत्रा ने 2022 में 700/720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक (AIR) 51 पाई और देश की शीर्ष 20 महिला उम्मीदवारों में जगह बनाई। वर्तमान में वह AIIMS नई दिल्ली से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं। जान्हवी मूल रूप से जम्मू के शास्त्री नगर से हैं और फिलहाल अपने माता पिता के साथ बेंगलुरु में रहती हैं। उनके पिता चंदरहास बनोत्रा और मां अंबिका बनोत्रा एक शिक्षित पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके नाना लेट बी.के. शर्मा (IFS) और दादा एस.के. रैना (सीनियर एडवोकेट) समाज में प्रतिष्ठित हस्तियां रही हैं। शैक्षणिक उपलब्धियों की बा...