आगरा, दिसम्बर 10 -- शाहगंज स्थित उमंग मैरिज होम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सगाई समारोह के दौरान दो युवक अचानक हंगामा करने लगे। आरोपित एक युवक को बेरहमी से पीटने लगा। बचाव को आए लोगों को अपने ओर आता देख एक आरोपित ने तमंचा निकाल लिया। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। दूसरे आरोपित को लोगों ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित जगदीश फोंटी ने पुलिस को बताया कि 8 दिसंबर को उमंग मैरिज होम में उनके पुत्र का सगाई समारोह का कार्यक्रम था। तभी पवन पुत्र अनिल निवासी नरीपुरा जगनेर रोड और उसका साथी समीर निवासी खेरिया मोड़ वहां पहुंच गए। गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। मेहमानों द्वारा विरोध करने पर दोनों आरोपितों ने आकाश नामक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। जब परिजनों ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उन्हें भी गालियां दीं और तमंचा लहरा कर गो...